डीडी फ्री डिश एक ऐसा सैटेलाइट है जिस पर आपको बहुत से फ्री चैनल्स देखने को मिल जाते हैं । बहुत से लोग आज भी यह नहीं जानते की जिस प्रकार पहले जमाने मे एक अरियल एन्टेना लगा लेने से दूरदर्शन के DD 1 ओर DD METRO चैनल्स देखे जा सकते थे , ठीक वैसे ही एक 2 फुट का एन्टेना और सेट टॉप बॉक्स लगा लेने से 167 चैनल्स देखे जा सकते हैं। आज हम इसकी कम्प्लीट जानकारी देने वाले हैं, कि ये क्या है और आप इसको कैसे लगवा सकते है ।
DD FREE DISH क्या है ?
डीडी फ्री डिश भारत का पहला फ्री टू एयर DTH है । जिसकी सर्विस प्रसार भारती द्वारा दी जा रही है । इसके अलावा सभी DTH कॉम्पनियाँ अपने ग्राहकों से मासिक शुल्क लेती है। लेकिन डीडी फ्री डिश अपने ग्राहकों को मुफ़्त मे उम्र भर मनोरंजन प्रदान करती है । डीडी फ्री डिश मे आप केवल वही चैनल्स देख सकते हो जो केवल प्रसार भारती अपने प्लेटफॉर्म पर टेलेकास्ट करेगी । यहाँ पर आप अपनी चॉइस के चैनल्स ACTIVATE नहीं करवा सकते।
DD FREE DISH TOTAL NUMBER OF CHANNELS
आज की तारीख मे डीडी फ्री डिश पर 167 TV चैनल्स ओर 48 रेडियो चैनल्स मौजूद है। टीवी चैनल्स मे 22 चैनल्स को MPEG4 बॉक्स मे ही देखा जा सकता है । जबकि बाकी सभी चैनल्स को किसी भी फ्री टू एयर MPEG2 बॉक्स मे देख सकते है। प्रसार भारती जल्द ही यहाँ पर और चैनल्स बढ़ाने के बारे मे सोच रही है। उम्मीद की जा रही है की 2023 तक 250 चैनल्स DD FREE DISH पर मौजूद होंगे । आज की चैनल लिस्ट को आप यहाँ टच करके देख सकते हो।
HOW TO BUY IT
अगर आप डीडी फ्री डिश का कनेक्शन लगवाना चाहते हो तो आप अपने नजदीक किसी भी डीटीएच दुकान पर जाकर इसको लगवाने का आग्रह कर सकते हो। इसके लिए आपको 2 फुट साइज़ का एन्टीना, 1 LNB, जरूरत के हिसाब से RF CABLE, 2 कनेक्टर और 1 फ्री टू एयर MPEG4 सेट टॉप बॉक्स खरीदना होगा । जिसकी कीमत 1600 से 2200 रुपये तक हो सकती है। यह प्राइस लोकैशन के हिसाब से अलग अलग हो सकता है। इसकी पूरी जानकारी आप यहाँ से देख सकते हो।
HOW TO CONNECT 2 TV WITH 1 ANTENNA
अगर आप एक एन्टेना से अपने घर पर 2 टेलीविजन चलाना चाहते हो तो आपको DUAL PORT की 1 LNB खरीदनी होगी। जिसकी सहायता से आप 2 केबल को अलग अलग टेलिविज़न मे लगा कर डीडी फ्री डिश को देख सकते हो।
CAN I WATCH PRIVATE TV CHANNELS
डीडी फ्री डिश एक फ्री DTH है, जहां पर आपको उम्र भर के लिए चैनल्स फ्री मे देखने को मिलेंगे। चैनल लिस्ट मे 40 चैनल्स दूरदर्शन के मौजूद है और बाकी सभी प्राइवेट चैनल्स है। जिनको केवल एक ऑक्शन के माध्यम से लाइसेन्स दिया जाता है। लाइसेन्स पूरा होने के बाद प्राइवेट चैनल्स को बंद किया जा सकता है। ये सब एक प्रक्रिया के अंतर्गत किया जाता है। ऑक्शन मे हिस्सा लेने और बीड लगाकर जीतने वाले चैनल को ही डीडी फ्री डिश के प्लेटफॉर्म पर टेलकैस्ट किया जाता है।
DD FREE DISH FREQUENCY DETAIL
डीडी फ्री डिश पर जीतने भी चैनल्स मिलते है। वो सभी 9 TRANS FREQUENCY पर मौजूद है । जिनकी पूरी जानकारी आप यहाँ टच करके देख सकते हो।
DD FREE DISH ANTENNA SETTING
डीडी फ्री डिश को देखने के लिए ANTENNA को 93.5e दिशा मे रखना पड़ता है। अगर आपको इसकी जानकारी है, तो आप अपने घर पर इसको लगा सकते हो। वरना आप किसी इंजीनियर की सहायता ले सकते हो। इसकी सेटिंग खुद करने के लिए आप हमारी पुरानी पोस्ट को यहाँ टच करके देख सकते हो
1 thought on “DD FREE DISH डीडी फ्री डिश”